हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी एक युवक ने घर के पीछे नीम के पेड़ से गमछे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी धीरू 25 पुत्र लक्ष्मण दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक, रविवार की रात वह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। सोमवार की सुबह घर के पीछे खड़े नीम के पेड़ में गमछे से उसका शव लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।