हरदोई। जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेहंदर कलां में एक सप्ताह पूर्व कोविड-19 के संक्रमित पेशेंट मिलने के बावजूद भी अभी तक जिम्मेदार व्यक्ति ने ग्राम सभा में सैनिटाइजर का छिड़काव कराना उचित नहीं समझा। जबकि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है। कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के द्वारा शपथ ग्रहण करते वक्त कहा था, कि हम कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करेंगे। लेकिन यहां पर तो उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जनता की सुरक्षा के लिए कोई भी व्यक्ति जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है।
