हरदोई।जिले के थाना कासिमपुर के अंतर्गत गौसगंज में कई वर्षों से बंद पड़ी पानी की टंकी एकमात्र नमूना बन कर खड़ी है। जहां सरकार अच्छी जल व्यवस्था प्रदान करने का दावा कर रही है। वहीं गौसगंज क्षेत्र में जल परियोजना की बेहतर व्यवस्था मात्र कागजों पर ही चल रही है। यहां स्थित पानी की टंकी का लगभग 3 वर्ष पहले सर्वे कर टंकी को चालू कराने का प्रयास किया गया, लेकिन आज तक टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
गांव की लगभग 15 से 20,000 आबादी इस पेयजल समस्या को लेकर परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संडीला तहसील क्षेत्र के गौसगंज में 10 वर्ष पहले 45,000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। लेकिन गांव में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण ना होने के कारण पानी की सप्लाई व टंकी बंद पड़ी। परन्तु इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को आज तक पानी की आपूर्ति नहीं मिल पाई है। जिससे इस लाचार व्यवस्था को देखते हुए जनता में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।
