पिहानी/हरदोई।क्षेत्राधिकारी हरियावां ने आज अपर मुख्य सचिव तथा जिलाधिकारी के आदेश पर कस्बे के अंग्रेजी शराब तथा देशी शराब के दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मिली कमियां की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर भेजने के आदेश दिया है।क्षेत्राधिकारी हरियावां ने बताया की शराब की बिक्री में कोई मिलावट हुई तो होगी कड़ी कार्यवाही।
प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने कहा कि शराब बेचने के लिए जो शाशन से आदेश आया है उस आदेश का पालन करे तथा समय का विशेष ध्यान रखते हुए दुकान खोले तथा बंद करे।वही दूसरी तरफ कस्बा प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने दुकान पर शराब पीने वालों को लेकर नाराजगी जतायी तथा कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकान पर शराब अगर पिलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही।साथ में शराब बेचते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि का विशेष ध्यान रखे।दुकान पर आने से पहले ग्राहक को बता दे कि मास्क लगाकर दुकान पर आए।
शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के बाद कस्बे में बेवजह दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन सवारी लदी वाहनों के चालान भी किये।
