हरदोई।कोरोना काल के संक्रमण के दौर से युवाओं की एक टोली लगातार ज़रूरतमंदों की मदद में जुटी है। कोरोना काल में युवाओं ने कोरोना वारियर्स नाम से युवाओं का एक ग्रुप तैयार कर लोगों की मदद करने का कार्य शुरू किया जो आज भी लगातार जारी है। कोरोना वारियर्स से जुड़े अनुभव बाजपेई ‘गोलू’, गुंजन त्रिपाठी,श्याम मिश्रा आदि युवाओं ने 23 अप्रैल से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के जीवन रक्षण हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की एक मुहिम शुरू की जो आज भी बदस्तूर जारी है। वारियर्स टीम के अनुभव बापेजयी ‘गोलू’ एवं सौरभ त्रिपाठी ‘गुंजन’ लगातार ऑक्सीजन रथ को रिमझिम इस्पात हमीरपुर से रिफिल करा कर ज़रुरत मंदों को निःशुल्क मुहैया कराने का काम रहे हैं, जिसकी चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। युवाओं के सामाजिक कार्य से अपर जिला अधिकारी संजय सिंह भी बेहद प्रभावित हुए। एडीएम श्री सिंह ने कोरोना वारियर्स टीम के अनुभव बापेजयी, सौरभ त्रिपाठी व उनके साथी श्याम मिश्र आदर्श गुप्ता, रानू गुप्ता व अचल दीक्षित को अपने कार्यालय बुलवाया और 5100 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
