कछौना (हरदोई) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर व तीसरी लहर की आशंका के चलते शुक्रवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय में मोहल्ला निगरानी समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा अपने वार्ड में थर्मल स्क्रीनिग और प्रवासी व्यक्तियों की सूचना प्रतिदिन नियमित रूप से देने और प्रत्येक लक्षण युक्त तथा संदिग्ध व्यक्ति को निगरानी समिति द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए। टीम को कोरोना टीकाकरण अधिक से अधिक कराने को भी कहा। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। लॉक डाउन के चलते कमी हुयी हैं। जिसे लेकर लोग गंभीर होने के साथ ही जिंदगी से हाथ धो रहे हैं। उसी पर अंकुश लगाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में निगरानी समिति सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार सरकार द्वारा तैयार मास्टर प्लान के तहत कोरोना से जंग जीतने के लिए उसे धरातल पर उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य लोगों को अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करेंगे। संक्रमित व्यक्ति की इलाज और आक्सीजन के अभाव में मृत्यु न हो, इसकी भी विशेष तैयारी की जा रही।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जे०बी० सिंह, अभय सिंह (टिंकू), अरविंद कुमार (कुक्कू), सभासद और निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता