टड़ियावां/हरदोई।विकास खण्ड टड़ियावां के सभागार में संस्था के राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सन्ध्या रानी की गरिमामयी उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव द्वारा बताया गया कि जनपद की सभी ब्लॉकों में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर एक एक वसुंधरा बहू बनने के लिए सक्रिय महिलाओं का चयन होना हैं। जिससे वह महिलाएं गाँव गाँव जाकर किसानों को जैविक खाद के प्रयोग के प्रति किसानों को जागरूक करना है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव ने संस्था के जिला प्रबन्धक रामजी यादव से ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी की। उक्त अवसर पर बीडीओ संध्या रानी के द्वारा उक्त संस्था की सराहना करते हुए जिला प्रबन्धक रामजी यादव को सभी ग्राम पंचायतों में सक्रिय महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। कहा वसुंधरा की जिम्मेदारी गाँव गाँव जाकर जैविक खाद के प्रयोग करने के तरीके व इसके फायदे व नुकसान बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। वही संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रोफार्मा में किसानों का पूरा विवरण लिखना होगा।जिससे किसान का संस्था में पंजीकरण हो सके। इस मौके पर हरियावाँ, सुरसा,टड़ियावां व बावन ब्लॉक के ब्लॉक प्रबंधक सहित करीब 15 वसुंधरा बहुएं उपस्थित रही।
