हरदोई।जिले में सरकारी गौशालाओं का हाल बदहाल है। गायों की लगातार असमय मौत हो रही है, और उन्हें दो गज जमीन भी मयस्सर नही हो रही है। इस पूरे मामले की शिकायत गौ रक्षक सुनील शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों से विहिप के पदाधिकारियों को भी जानकारी दी है।
उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद हरदोई ब्लाक बिलग्राम के ग्राम सिराइजमऊ के मजरा अलियापुर गौशाला के गौ-आश्रय स्थल भूसा रखने वाला टीन शेड में गोवंशों को दिए जाने वाला भूसा तक नही है।मौके पर कोई केयर टेकर नहीं जाता है। जिससे चारा पानी एवं उचित देखभाल के आभाव में गोवंशों को भूखा रहना पड़ता है। मौके पर कर्मचारी तक नही थे कुछ गोवंश मौके पर मिले। एक व्यक्ति से पूछने पर पता चला कि कर्मचारियों के द्वारा गौशाला से गौवंश भगा दिए जाते हैं,कोई आने की जानकारी पर पकड़कर रख लिया जाता है। फिर छोड़ दिया जाता। गौशालाओ की दुर्दशा पूरे जनपद में कुछ को छोड़कर सभी में है। इसका मुख्य दोषी भृष्ट नौकर शाही एव भूसा डालने वाले ठेकेदारों के कारण है । लॉक डाउन खुलते ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा ।उसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो गोभक्तों एवं किसानों को लेकर आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।
