पिहानी/हरदोई।पिहानी क्षेत्र के गांव राम सिंह पुरवा मजरा बगौछा में विश्व को शांति,अहिंसा का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक बौद्ध संगोष्ठी का आयोजन सरकार द्वारा घोषित कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ ओ पी गौतम ने मौजूद बौद्ध अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन विश्व गुरु भगवान तथागत बुद्ध का जन्म हुआ था, आज के ही दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और आज के ही दिन उनका महा परिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी।इसलिए इसे त्रि विधि बुद्ध पूर्णिमा भी कहते है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र मौके पर हम सब लोग यह संकल्प ले कि हम सभी लोग हिंसा, जुआ, शराब, और समाज में विघटनकारी समस्त बुराइयों का त्याग करेगें और अपने बच्चो को हर कीमत पर शिक्षित करने का काम करेंगे। इस मौके पर अनुज प्रभा पंकज ने कहा कि समाज मे फैली बुराइयो की मुख्य जड़ ही अशिक्षा, अज्ञानता, अंधविश्वास है। इसलिए सभी लोग अपने अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने का काम करें। कार्यक्रम के आयोजक मास्टर डालचन्द्र गौतम ने कहा कि वह अपनी निजी जमीन पर एक धम्मा हॉल और बौद्ध विहार का निर्माण कराएंगे। जहाँ पर एक साथ गांव व आस पास के बच्चो को बुनियादी शिक्षा और संस्कार मिल सकें। उन्होंने सभी लोगो से अपील की कि सभी लोग इस संकट की घड़ी में देश व समाज के हिट5 के लिए एक दूसरे का सहयोग करें और समय समय पर सरकार द्वारा घोषित नियमो का पालन करे। जिससे जल्द से जल्द देश कोरोना मुक्त हो सके।बुद्ध पूर्णिमा पर रखी बौध्द विहार की आधारशिला बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रामसिंह पुरवा बगौछा में महरज्जा देवी व डालचन्द्र गौतम द्वारा बुद्ध विहार के लिए संयुक्त रूप से दान की गई निजी जमीन पर डॉ ओ पी गौतम ने बुद्ध विहार निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर पूर्व प्रधान लोकनाथ, सोवरन, सुमेर चंद्र, गौरव, सुरेश, अंशुल, मुनेश्वर, गुरुबख्श, आदि लोग मौजूद रहे। सभी मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि वह सब बुद्ध विहार के निर्माण के साथ ही भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के साथ ही उनके उपदेशों व शिक्षाओ का प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी शिक्षाओ से लाभान्वित हो सकें।
