हरदोई।कारगिल युद्ध में शहीद हुए पाली कस्बे के शहीद आबिद खान के नाम को उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल पाली के गेट से हटाने के प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ जिला उपाध्यक्ष सपा रहमत अली मोनू ने जिलाधिकारी के नाम अपर जिला अधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी और कहा कि अगर प्रकरण में जल्द कार्यवाही न हुई तो सपा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करेगी।
अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शहीद के नाम का बोर्ड जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करके लगाया जाएगा और जिसके द्वारा यह कार्य किया गया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष हरिनाम यादव , मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नीरज अवस्थी , और युवा सपा नेता परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू आदि मौजूद रहे।