हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बीते रविवार को घर में बकरी चले जाने से हुई मारपीट में घायल अधेड़ की बुधवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई है।अरवल थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी ब्रजकिशोर 50 पुत्र सिद्धगोपाल के घर में रविवार की शाम गांव के ही रामकिशोर की बकरी पहुंच गई। जिसको लेकर हुए विवाद में रामकिशोर,अमित,सुनील व रामवीर ने लाठी डंडो व सरिया से हमला कर बृजकिशोर को घायल कर दिया था। घायल को पहले सीएचसी बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हालत खराब होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।इस मामले में ब्रजकिशोर के चचेरे भाई रमाकांत की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्द कराया गया था।मृतक के परिवार में पत्नी बृजरानी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।मृतक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी का कार्य करता था। वहीं अधेड़ की मौत के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दर्ज मुकदमा गैर इरादतन हत्या के तहत तरमीम किया जा रहा है। घायल अधेड़ की मौत की सूचना पर गांव में बवाल की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
