बिलग्राम (हरदोई) खानकाह ए सुगरविया चिश्तिया कादरिया बडी सरकार में हजरत मौलाना हाफिज कारी सैयद जैनुल आबेदीन वास्ती बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ अकीदतो मोहब्बत के साथ मनाया गया खानकाह ए सुगरविया चिश्तिया के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती ने कुल शरीफ की रस्म को अदा किया
और कुतबे बिलग्राम की हयाते जिंदगी पर रोशनी डाली महामारी के चलते मुख्तसर (कम) लोगों के बीच में प्रोग्राम का आयोजन किया गया और महामारी के खात्मे के लिए खास दुआ की गई प्रोग्राम में सैयद बादशाह हुसैन वास्ती- सैयद फैजान मुस्तफा वास्ती- सैयद अनस हुसैन वास्ती मौजूद रहे
