कछौना/हरदोई।विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा व ग्राम कुकुही का मोहल्ला आजाद नगर गाजू रोड पर निकट जैनू टेंट हाउस के पास मुख्य सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की परंतु इस ओर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।
अब हालत यह है कि दोनों ओर मकान बने होने से पैदल निकलने में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर से सटे हुए इस मोहल्ला आजाद नगर (कुकुही) में गंदगी का आलम है। यहां जैनू टेंट हाउस के पास सड़क पर जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध है, जिसके चलते बारिश के बाद मुख्य सड़क पर जलभराव हो जाता है। जलनिकासी न होने की वजह से घरों का दूषित पानी भी सड़क पर ही भरता है। इस मोहल्ले में पिछले वर्ष गम्भीर बीमारी ड़ेंगू, टाइफाइड, मलेरिया आदि का भुक्तभोगी रहा है। इन बीमारियों ने दर्जनों लोगों की जान ले ली थी। गांव के रोशन लाल ने बताया कि सड़क के दोनों ओर मकान बने हुए हैं इस वजह से पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं बचा है। डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जलभराव होने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है, जिससे कभी भी महामारी फैल सकती है। प्रेम चंद्र का कहना था कि उन्होंने ग्राम प्रधान सहित विकास खंड कार्यालय में शिकायत की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया। बबलू गुप्ता का कहना है कि इसी सड़क से लोग गाजू और ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कस्बे में स्थित बैंकों के लिए आते जाते हैं। जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।