रपालपुर,हरदोई।कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर ककरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया,जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी अवनीश 28 वर्ष पुत्र रामबाबू सोमवार की रात बाइक से सुरसा थाना क्षेत्र के कन्दौल गांव स्थित अपनी ससुराल से घर वापस आ रहा था। तभी कटरा-बिल्हौर मार्ग पर ककरा तिराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एंबुलेंस से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था।
