हरपालपुर, हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के चौसार गांव में गांव में परिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले।जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।चारों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है।अरवल थाना क्षेत्र के चौंसार गांव निवासी उत्तम पुत्र मुकेश ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके परिवार में ही जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को वह अपनी माँ रेखा पत्नी मुकेश, पिता मुकेशपुत्र लज्जाराम बहन रिया देवी पुत्री मुकेश दरवाजे पर बैठे थे। तभी गांव के ही कल्लू पुत्र विश्वनाथ,राम जी पुत्र विश्वनाथ, अनिल पुत्र महादेव, अमरनाथ पुत्र महादेव ने जमीनी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। चारों घायलो को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है।अरवल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
