हरपालपुर/हरदोई।जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बॉसी गांव के ईट भट्ठा के पास से एक बाइक के साथ एक बोरी गौ मांस बरामदगी के मामले में पुलिस ने सोमवार को प्रकाश में आए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बीते 27 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बॉसी गांव के पास पुलिस ने एक बाइक समेत एक बोरी में संदिग्ध गौ मांस बरामद किया था। इस मामले में कोतवाली के उप निरीक्षक राधेश्याम त्रिपाठी की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। संदिग्ध गौ मांस को विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा में जांच के लिए भेजा गया था। गौमाँस की पुष्टि होने पर विवेचना के दौरान प्रकाश में आए दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को ज्योतिपुरवा गांव निवासी फहीम पुत्र नईम व शेर मोहम्मद पुत्र हारून को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
