कासिमपुर,हरदोई। थाना क्षेत्र की गौसगंज चौकी के अंतर्गत सई नदी के पास तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे साथी की हालत काफी गंभीर है।बताते चलें संडीला – मल्लावां मार्ग पर गौसगंज चौकी के अंतर्गत सई नदी के पास तेज रफ्तार से आ रही स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर यूपी 35 एएन 1042 है, सड़क के किनारे खड़े शीशम के पेड़ से जा टकराई। जिसमें बाइक चालक विमलेश कुमार पुत्र पप्पू लाल रामौतार निवासी सिद्दरपुर पतैसिया, थाना बांगरमऊ, जनपद उन्नाव की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा साथी राम जी राठौर पुत्र रामसेवक राठौर की हालत काफी गंभीर है। जिन्हें सीएचसी मल्लावां रेफ़र किया गया है। पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संडीला भेज दिया है।
