हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया।
सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । जिला कारागार हरदोई के प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 2057 बन्दी निरूद्ध हैं जिसमें 1648 हवालाती , 395 पुरूष कैदी तथा 104 महिलाएं व अस्थाई कारागार में 78 बन्दी किशोर बंदी 84 तथा ट्रांसजेंडर 03 निरूद्ध है । यह भी बताया गया कि कोविड -19 के समय में वर्चुअल बैठक का आयोजन समय – समय पर किया जायेगा।सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि वैश्विक महामारी को रोना संक्रमण कोविड -19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने,मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि हेतु प्रेरित किया गया।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री साफ – सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर जेल के पीएलवी आदि मौजूद रहे ।