हरदोई।श्री चन्द्र बारात घर में निगरानी समिति नगर पालिका परिषद हरदोई की बैठक अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।बैठक मे निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई तथा उन्हे यह निर्देशित किया गया कि अपने वार्डों मे घर-2 जाकर थर्मल स्कैनिंग एंव लोगो के आक्सीजन की जांच करे एवं जिन व्यक्तियो में बुखार, या खांसी के लक्षण मिले उसकी तत्काल सूचना अपने (एम ओ आई सी) को दे।जिससे उनकी जांच करायी जा सके और उन्हे अस्पताल द्वारा दी गई दवा की किट तुरन्त उपलब्ध करा दें।अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी आशा,आगनबाड़ी को अतिरिक्त मास्क,सेनेटाइजर ,गल्बस देने के निर्देश सफाई लिपिक को दिये। बैठक में ऐनम,आशा,आंगनबाड़ी, सफाई नायक,डीपीएम पुष्पेन्द्र सिंह,विध्या भूषण सिह,डी सी अंशुल आदि उपस्थित रहे।
