हरदोई।मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक व प्रमुख समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ हमेशा से ही अपने सराहनीय कार्य को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते उनका एक और सराहनीय कार्य संज्ञान में आया है। जिसके तहत विधानसभा सवायजपुर के विकास खण्ड भरखनी के ग्रामसभा सिलवारी निवासी रामशरण सक्सेना व श्रवण सक्सेना के घर पर 11 मई को रात में आग लगने से सारा सामान जल कर खाक हो गया। खाने के लिए भी कुछ नही बचा था। सूचना मिलते ही राजवर्धन ने रामशरण व श्रवण सक्सेना के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान की व आगे भी हरसम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
