मल्लावां,हरदोई।कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी अविनाश कुमार व अध्यक्ष अंकित जायसवाल के आदेशानुसार नगर पालिका मल्लावां के द्वारा आज नगर के प्रमुख मार्गों पर सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार निगम , लिपिक राजेश सिंह व नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा सख्ती से अभियान चलाया गया,जिसमें पालन ना करने वालों पर 1000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।अधिशासी मुकेश कुमार निगम ने बताया है कि नगर क्षेत्र में कोई भी एक अनावश्यक घर के बाहर बगैर मास्क पहने हुए नही निकलेगा ऐसा न करने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी ।
