हरदोई।कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी जद में ले रखा है।देश के हालात देखकर हर कोई आहत है।ऐसे में हरदोई के रचनाकार अपनी रचनाओं से एक ओर जहां लोगो को जागरूक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर तनाव भरे माहौल में अपनी हास्य रचनाओं से गुदगुदा भी रहे हैं।जाने माने हास्य कवि अजीत शुक्ल की कोरोना से लोगो को जागरूक करती रचना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।अजीत शुक्ल अपनी रचना *”हाथों को साबुन से धोएं मास्क लगाएं ध्यान से।कोरोना को दूर भगाएं अपने हिंदुस्तान से।दौर कठिन है लेकिन सबको मिलकर इससे लड़ना है। दूर भगाकर कोरोना को भारत का यश गढ़ना है।।”* के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।कवि धीरज श्रीवास्तव लिखते हैं *”छींक सर्दी जुक़ाम आपको सताये यदि, बार-बार पीजियेगा गर्म पानी करके।आये जो बुख़ार यदि होना नहीं परेशान, गुर्च-कालीमिर्च काढ़ा, पियो छानी करके।”* पुलिस में कार्यरत कवि श्रीश चन्द्र दीक्षित अपनी रचना *”माना घोर संक्रमण ने सारी दुनियां को घेरा।अनदेखी विपदा के डर ने घर-घर डाला डेरा।धैर्य और साहस रखिए, हारेगा कोरोना भी,लेकर नव-उत्साह शीघ्र आयेगा सुखद सवेरा।, के माध्यम से समाज को सकारात्मक सोच का संदेश देते नजर आते है।हास्य कवि गोपाल ठहाका *शब्द चित्र को खींचकर ,भरें भाव के रंग |जीतेगें हम एक दिन , कोरोना से जंग ||* दोहा के माध्यम से कोरोना से जंग जीतने का संदेश देते नजर आते है।
