हरदोई।लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा नगर में विशेष सैनीटाईजेशन अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर व अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल के निर्देशन में नगर के मुख्य बाज़ारो, रोड, अस्पताल, बस स्टैंड, वार्ड संख्या- 04,15,17,23,19,11,24 में रिक्शा ट्राली स्प्रे मशीन द्वारा सैनीटाईजेशन कराया गया।इसके अतिरिक्त शेष सभी वार्डो में हैंड स्प्रे मशीन द्वारा सैनीटाईजेशन कराया गया।अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने ईद के पर्व के दृष्टिगत समस्त सफ़ाई नायकों को निर्देशित किया है कि वह अपने वार्ड में विशेष सफाई व सैनीटाईजेशन कराए तथा मुस्लिम वार्डों में, ईदगाह, मस्जिदों के आस पास चूना आदि डलवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर स्वास्थ्यलिपिक विद्या भूषण सिंह,अनिल यादव उपस्थित रहे।
