हरदोई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि मुख्य मंत्री जी द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 समर्पित चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों की समीक्षा की जा रही है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों के परिजनों को रोगियों के स्वास्थ्य एवं उपचार आदि की जानकारी 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित हेल्प डेस्क/टेलीफोन के माध्यम से दी जा रही है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों के संबंध में जानकारी देने हेतु डा स्वामी दयाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोनं-9454455207, डा प्रतीक नलवा फिजीशियन मोनं- 7985420470, डा पंकज मिश्रा फिजीशियन मोनं-9565834371 तथा डा विनोद कुमार एनेस्थेटिस्ट मोनं- 9451062514 की डियुटी लगायी गयी हैं। उन्होने कहा है कि चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के परिजन उक्त नम्बरों पर मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अपने रोगियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
