हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र के सौरंगपुर गांव में बिजली के करंट लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों व परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्र के सौरंगपुर गांव निवासी प्रसादी 55 पुत्र बलवंत सोमवार की रात अपने खेत से घर वापस जा रहा था। तभी अचानक एलटी लाइन से हाईटेंशन की लाइन के तार आपस में टच हो जाने से पोल में बँधी केविल के ऊपर टूटकर वृद्ध के ऊपर जा गिरी। जिससे करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
