सुरसा,हरदोई।कोरोना संक्रमण से बचाव के गुर बताते हुए मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये।
गांव गांव पहुंच चुके कोरोना संक्रमण से सभी लोग परेशान और हैरान हैं,गांवों में फ़ैल रही इस बीमारी से बचने के लिए लोग जूझ रहे हैं।वहीं कुछ संस्थाए कोरोना काल में गरीबों की बढ़-चढ़कर मदद कर रही हैं।इसी क्रम में भास्कर सेवा समिति ने भी कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद का जिम्मा उठाया है और गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए उनको मास्क और सैनिटाइजर आदि वितरण कर रहे हैं। सोमवार को समिति की ओर से प्रबंधक सुशील भास्कर की अगुवाई में सुरसा विकास खंड के सुगवा गांव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के इसके प्रति जागरूक किया गया और उनको इससे बचाव के तरीके भी बताए गए। समिति की टीम की ओर से समूचे गांव में गरीबों और जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।इस मौके पर प्रधान बलराम पाल सहित अन्य मौजूद रहे।