हरदोई।चुनावी रंजिश में जान से मारने के प्रयास की लिखित शिकायत निवासी ग्राम लोधखेडा (कुलमनखेडा) थाना बेनीगंज, गुनी शुक्ला पुत्र श्री राजेन्द्र शुक्ला ने की है। उक्त ने पंचायत चुनाव में रामरानी पत्नी रामनरेश मिश्रा का समर्थन किया था। शिकायत में कहा गया है कि ग्रामवासियों के सहयोग से प्रार्थी के समर्पित प्रत्याशी को अनिल मिश्रा पुत्र स्व रामलाल मिश्रा, आकाश मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी कुलमन खेडा व उनके समर्थक गोलू अग्निहोत्री, अग्निहोत्री निवासी लोधखेडा आदि चुनाव हारने से पूर्ण रूप से बौखला गये व बौखलाहट में प्रार्थी को जान से मारने के लिये तलाशने लगे।दिनांक 03.05.2021 को प्रार्थी शाम लगभग 4 बजे अपने वाहन ‘मे तेल डलवाने के लिये कोथावॉ स्थित पेट्रोल टंकी पर तेल डलवाकर पेट्रोल पम्प के निकट कृष्णा ढावा पर बैठ कर चाय पीने लगा। तभी सभी विपक्षी जिसमे अनिल मिश्रा, आकाश मिश्रा, गोलू, पुनीत, धनंजय आदि ने प्रार्थी को अकेला देखकर गाली गलौज करने लगे।तुम्हे जान से मार देंगे, लाठी डण्डो व धारदार हथियार से बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें प्रार्थी गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी के चिल्लाने पर आस पास के लोगो को आते देख अनिल मिश्रा ने तमंचे से हवाई फायर कर दिया और सभी विपक्षी मौके से फरार हो गये। प्रार्थी के परिजनों द्वारा उपरोक्त घटना की सूचना दिनांक 03. 05.2021 को कोतवाली बेनीगंज हरदोई मे प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसमे अनिल मिश्रा को छोड़ कर अन्य सभी पर धारा 323, 504. 506 आईपीसी के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी।
