हरदोई।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रामशरण पुत्र गुरदयाल निवासी कन्हई पुरवा थाना कोतवाली शहर की भैंस बिजली के खंभे से चिपक कर मौत हो गई।जिससे परिवार में हताशा छा गई।
मिली जानकारी के अनुअसार,आज प्रातः 9 बजे रामशरण पुत्र गुरदयाल निवासी कन्हई पुरवा थाना कोतवाली शहर की भैंस बिजली के खंभे से
चिपक कर मौत हो गई। वही एक मात्र सहारा था जो दूध का उत्पादन कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।कई अन्य हादसे इसी मोहल्ले में इसी खंभे से हो चुके है जिस पर दुधारू जानवर व बच्चे कई बार चिपक चुके हैं लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग की लाइन काटी गई।