हरपालपुर/हरदोई।कटियारी क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरपालपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी खसौरा गांव निवासी नरदेव पुत्र शीशपाल सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर हरपालपुर जिला पंचायत द्वितीय क्षेत्र से हारे प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगाते हुए पुर्नमतगणना कराने की मांग की है।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को भेजे गए शिकायती पत्र में हरपालपुर जिला पंचायत हरपालपुर द्वितीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरदेव यादव ने आरोप लगाया है। विकासखंड के इकनौरा गाँव स्थित राजवती आईटीआई कालेज में हुई मतगणना के दौरान वह 271 मतों से जीते थे। परंतु मतगणना कर्मियों एवं अधिकारियों की सांठगांठ के चलते समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी राजीव राजपूत को 195 वोटो से विजय घोषित कर दिया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरदेव यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर निष्पक्ष ढंग से पुनमतगणना कराने की मांग की है।
