हरपालपुर/हरदोई।कटियारी क्षेत्र में लगातार कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है फिर भी लोग घरों में रहने के लिए कतराते नजर आ रहे हैं वह बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहा है हालांकि पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
हरपालपुर कस्बे में बुधवार को आधे से ज्यादा दुकानें खोलकर दुकानदारों ने बिक्री करना शुरू कर दिया जबकि प्रदेश में सोमवार तक लॉकडाउन लगाया गया है।पुलिस लगातार एनाउंस मेंट के जरिए दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील कर रही फिर भी दुकानदारों के इतने हौसले बुलंद हैं कि दुकानें खोलकर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार द्वारा दूध मेडिकल सब्जी की दुकानें खोलने की अनुमति है।प्रभारी निरीक्षक का दीपक शुक्ला ने बताया है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।