बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में वृद्धा का निधन हो गया। बेटा दिव्यांग है और गाँव के लोग कोरोना के डर से शव के पास नहीं आए। इसके बाद एक युवक अपने साथियों के साथ पहुँचा और शव को चारपाई पर रखकर दाह संस्कार स्थल पर ले गया और अंतिम संस्कार कराया।
ग्राम अलमापुर मजरा सदरपुर निवासी सर्वेश गौतम दिव्यांग है। सर्वेश की वृद्ध माँ का बुधवार को निधन हो गया। माँ की मौत के बाद उसने गाँव के लोगों से अंतिम संस्कार कराने के लिए कहा लेकिन कोरोना के डर से सभी ने इंकार कर दिया। समाजसेवी धीरू भाई पटेल को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के साथ पहुंचे, बेटे को सांत्वना दी और जब गांव के लोग साथ नहीं आए तो शव को चारपाई पर रखकर दाह संस्कार स्थल ले गए और बेटे से माँ का अंतिम संस्कार कराया।