हरदोई।स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में चल रही स्वर्गीय अखिलेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आज 14वां मैच कॉउंटी क्रिकेट क्लब व हेरिटेज क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।टॉस हेरिटेज क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुज वर्मा ने जीता व पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉउंटी क्रिकेट क्लब की टीम 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 332 रन बनाये। कॉउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से नितिन ने शानदार शतक जड़ते हुए 111 रन,आशुतोष ने 45 रन, आशुतोष भारती ने 34 रन व दीपम मिश्रा ने 35 रन का योगदान दिया। हेरिटेज क्रिकेट क्लब की तरफ से सिद्धार्थ दीक्षित ने 4विकेट, सूरज तिवारी ने 2 विकेट, प्रतीक मिश्रा व रतिभान सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हेरिटेज क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। इस तरह कॉउंटी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 197 रन से जीत लिया। हेरिटेज क्रिकेट क्लब की तरफ से तुषार दीक्षित 37 रन ही कुछ रन बना सके। काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से दीपम मिश्रा, आशुतोष भारती व विपिन वर्मा ने दो-दो विकेट व नितिन ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कॉउंटी क्रिकेट क्लब के नितिन रहे। कल लीग चरण का 15 वां व अंतिम मैच पैंथर्स क्रिकेट क्लब व श्री राम मूर्ति क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट हरदोई के सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने दी।
