हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव में बीते 29 मार्च की रात प्रधान पद के प्रत्याशी सुशील यादव उर्फ मुकुलु पुत्र स्व राजेंद्र सिंह यादव को पुरानी रंजिश के चलते अवैध तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। गंभीर हालत में पर सुशील का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है।
इस मामले में घायल के भाई सर्वेश की ओर से जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह इंदेश व बटेश्वर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अरवल पुलिस की ओर से घटना में नामजद आरोपी इंद्रेश व बटेश्वर के अलावा प्रकाश में आए दो अन्य आरोपी प्रमोद व भूरा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना में नामजद आरोपी जितेंद्र सिंह यादव उर्फ बाबा पुत्र तेजपाल सिंह को शनिवार को उसके गांव से एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।