हरदोई।पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस तक महत्वपूर्ण व गोपनीय सूचना न पहुंचाने वाले तथा पुलिस सहयोग में निष्क्रिय भूमिका निभाने वाले करीब एक दर्जन चौकीदारों को जिलाधिकारी की तरफ से बर्खास्तगी हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मालूम हो कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस लाईन में चौकीदारों की मीटिंग की गई थी तथा सभी चौकीदारों को अपने अपने गांव के आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के बारे में,अवैध कच्ची शराब बनाने तथा बेचने वाले,अवैध शस्त्र रखने वाले तथा अवैध शस्त्र बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया था। कुछ चौकीदारों ने इस क्षेत्र में अच्छा कार्य किया किन्तु कुछ चौकीदारों ने इस कार्य में अपनी निष्क्रिय भूमिका निभाई तथा किसी प्रकार की सूचना पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई तथा कुछ चौकीदारों की संलिप्तता आपराधिक प्रकरणों में पायी गई, उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा इन चौकीदारों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।