तक युवक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परिजनों ने शिनाख्त_
बघौली,हरदोई। बीती रात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा जांचने पर उसके पास पहचान का कोई प्रूफ नहीं मिला। सोशल मीडिया पर उसके मृत चेहरे की फ़ोटो वायरल होने के बाद उसकी पुष्टि कोतवाली कछौना के ग्राम मतुआ निवासी रामलाल के पुत्र के रूप में हुई।मृतक युवक के पिता रामलाल ने थाने में दी गई सूचना में बताया कि उसका पुत्र सर्वेन्द्र कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष सोमवार को बिना किसी सूचना के रात में घर से चला गया था। उसका दिमागी संतुलन काफी समय से ठीक नहीं था।