हरपालपुर, हरदोई।भाजपा के 41वाँ में स्थापना दिवस पर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने पार्टी की रीति – नीति पर प्रकाश डालते हुए पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि पूरे देश में हर बूथ पर आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा उद्बोधन हम लोग सुन रहे हैं जिस प्रकार भाजपा आज पूरी दुनिया में राजनीतिक दल के आधार पर उभर कर आई है यह हमारे कार्यकर्ताओं के सहयोग त्याग और तपस्या का फल है।पूरे देश में राजनीतिक दल के रूप में उभरे हैं।पंचायत चुनाव को लेकर बोले पंचायत चुनाव को लेकर हम लोगों की तैयारी चल रही है पंचायत चुनाव पर भाजपा ने पूरे जिले में 71 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं उसको लेकर हम सभी पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उदबोधन सुना गया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,अमित पांडेय, अंकित त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य राम सिंह कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रतिनिधि अभिराम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रताप पांडेय, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष उदय भान सिंह आदि मौजूद रहे।
