हरपालपुर,हरदोई।अज्ञात कारणों के चलते किसान के गेहूं के खेत मे भीषण आग लग गई जिससे आसपास के खेतो के किसानो में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया।अरवल थाना क्षेत्र के कड़रिया मजरा श्रीमऊ गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से लालाराम की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद पंपसेट चला कर व ट्रैक्टर से जोत कर आग पर कई घण्टों बाद काबू पाया जा सका। आगजनी की सूचना राजस्व विभाग को दी गई है।
