हरपालपुर,हरदोई।भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक बूथ पर पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर तथा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घरों पर झंडा लगाकर मनाया गया।इसके पश्चात स्थापना दिवस पर पूरे जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधन एलईडी, टीवी आदि पर सुना गया।गंगा नगर कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रकाश पाल एवं जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा अटल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने कहा ,जनसंघ के जनता पार्टी ने विलय के बाद 6 अप्रैल 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ।उस समय यात्रा को आरंभ करते हुए अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने सुपरिचित अंदाज में कहा था “भारत के पश्चिमी तट पर सागर किनारे मैं यह कहने का साहस करता हूं कि अंधेरा छंटेगा,सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा”। भारतीय जनता पार्टी के इन 40 वर्षों के सफर के दौरान हमारी विचारधारा को अपने हृदय में रखकर अनवरत चलने वाले हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने जमीन से आसमान पर पहुंचाया है। इतनी ऊंचाई पर पहुंच कर भी हमारे पैर जमीन पर ही है और रहेंगे क्योंकि हम सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते ,विचारधारा को लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए करते हैं।जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने कहा, हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है। भारतवर्ष के कोने कोने में हम आज पार्टी की चमक देख रहे हैं हमें गर्व है अपने उन करोड़ों कार्यकर्ताओं पर जो भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में अपने आप को खपा गए। आज कई पीढ़ियों के परिश्रम से हम आज यहां पर हैं।प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, राम बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, जिला संयोजक आईटी सौरभ सिंह, सुभाष पांडेय, अभिषेक ठाकुर, संजीव सिंह व जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक आदि मौजूद रहे।
