बघौली,हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायाराम पुत्र किशनपाल निवासी बनियन खेड़ा संदिग्ध अवस्था में बघौली रोड पर शराब के ठेके पर खड़ा था तभी उधर से चौकी प्रभारी जावेद अख्तर गुजर रहे थे चौकी प्रभारी को देखकर मायाराम भागने लगा शक होने पर चौकी ने उसे दौड़ाकर कर पकड़ लिया युवक की तलाशी लेने पर युवक एक तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा व दो कारतूस जिंदा के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए युवक को थाने ले जाकर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के अभियुक्त मायाराम को जेल भेज दिया
