ब्लाक परिसर में अधिक भीड़ न लगने तथा उम्मीदवारों आदि से मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें-अविनाश कुमार दबंग,

अपराधिक एवं अराजक तत्वों को निर्वाचन से पहले पाबंद करा दें- डीएम


हरदोई।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के साथ विकास खण्ड साण्डी के संवेदनशील ग्राम सखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिलग्राम के पूर्व माध्यम विद्यालय जरौली शेखपुर के मतदेय स्थल व ब्लाक पर बैरीकेटिंग, नामाकंन पत्र विक्रय,अनुदेयता प्रमाण पत्र आदि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक भीड़ न लगने दें तथा उम्मीदवारों आदि से मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें और नामाकंन आदि के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। संवेदनशील बूथ के सम्बन्ध में उन्होने निर्देश दिये कि उक्त मतदेय स्थल क्षेत्र में आने वाले दबंग,अपराधिक एवं अराजक तत्वों को पहले से पाबंद करा दें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।इसके उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना केन्द्र नरपत सिंह इंटर कालेज माधौगंज का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्त, क्षेत्राधिकारी विशाल यादव एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर पुलिस एवं कर्मचारियों के ठहरने, विद्युत, पेयजल तथा शौचालय आदि व्यवस्था कराने के साथ मतगणना के सम्बन्ध होने वाली अन्य व्यवस्थाओं को पहले से सुनिश्चित करा लें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

VIP эскорт Киев: как столица Украины становится новым центром элитных услуг

Киев все чаще появляется в заголовках европейских таблоидов как новый центр индустрии досуга премиум-класса. Эксперты …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *