संडीला हरदोई ।। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक मदरसा जामिया फुरकानिया संडीला में संपन्न हुई।
जिसमें मदरसों तथा आधुनिकीकरण शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिले के सभी ब्लाकों के प्रबंधक व टीचर्स शामिल हुए और अपने अपने विचार रखें। खासतौर पर कमेटी को मजबूत बनाने और उसमें आने वाले खर्च को लेकर एक कोष की स्थापना की गई जिसके कोषाध्यक्ष मोहम्मद अशफाक को बनाया गया। इस कोष में मदरसों से थोड़ा थोड़ा अंशदान दिया जायेगा जिसे कमेटी के कामो में खर्च किया जायेगा।
इसके अलावा मदरसों के अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता नफीस अहमद बेनीगंज ने की जिसमें शाहाबाद से मोहम्मद रिजवान वह अब्दुल हमीद रहुला बिलग्राम से डॉक्टर मोहम्मद जुबेर मौलाना आसिफ नूरी साहब व हरदोई से हाफिज अताउर्रहमान सरसंड से अश्फाकुर्रहमान बालामऊ से अशफाक मोहम्मद अनीस माधौगंज से आलम अहमद मंसूरी सन्डीला से सुमैरा सिद्दीकी चीना खान सानियाज़हरा निकहत फातिमा समसा पुर से विश्राम सिंह संडीला से मौलाना रईस अहमद बिलग्राम से मोहम्मद अफ्फान आदि लोग उपस्थित हुए।
खबर/ कमरुल खान बिलग्राम