हुड़दंगियों पर कसी लगाम,कोविड 19 के परिपालन में खेली गई होली
हरदोई।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा होली व अन्य त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से शहर के सिनेमा चौराहा के अलावा थाना शाहाबाद क्षेत्र के आंझी सहित कई स्थानों पर भ्रमण किया और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधिकारियों को शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने होलियारों और सुरक्षा ,कोविड 19 के परिपालन हेतु शहर के सिनेमा चौराहा तथा थाना शाहाबाद व अरवल क्षेत्र में टीम के साथ निरीक्षण किया।ट्रिपलिंग कर रहे मोटरसाइकिल चालकों और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने हेतु लाइन आर्डर मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए।श्री वत्स ने लोगों से कोविड गाइड लाइन्स का पालन करने हेतु लोगों को बताया और निर्देश दिए कि कोविड के नियमो का पालन करने के लिए लोगों प्रेरित करें।नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।