शाहाबाद,हरदोई।पति पत्नी को लेकर चल रहे विवाद के कारण साले ने बहनोई को गोली मारी जिससे बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार,शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी महमूद हसन पुत्र शराफत शाह घर से टहलने के लिए निकला था।उसी समय धर्म कांटे के पास महमूद हसन के साले निसार, नूर मोहम्मद और नौशाद मिल गए। जिन्होंने उसे पकड़ लिया और एक बाग में ले जाकर गोली मार दी।पेट में गोली लगने के कारण युवक की हालत गंभीर है।पुलिस ने घायल पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस तफ्तीश में जुटी है।