बन्नापुर में हत्या के मामले में आरोपित टावर पर चढ़ा युवक,लगा रहा न्याय की गुहार
बघौली, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के गांव बन्नापुर में हुई युवक की हत्या के मामले में नामजद आरोपी युवक गांव में ही मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।सुबह 4 बजे से चढ़ा युवक पुलिस के अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में खुद को निर्दोष बता रहा है।फिलहाल पुलिस उसे टॉवर से नीचे उतरवाने के प्रयास कर रही है।युवक का कहना है कि पुलिस उसको फर्जी मुकदमे में फंसा रही है।बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन्नापुर गांव निवासी राधेलाल के खिलाफ कई महीने पूर्व एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। एक बार फिर दूसरा मामला हत्या का दर्ज हुआ है। जिसके चलते पुलिस उसके घर में आए दिन दबिश दे रही है और घर परिवार के लोगों को भी परेशान कर रही है जिससे परेशान आरोपित युवक ने अपनी बात जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए टावर पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाई।घटनाक्रम के मुताबिक आरोपी युवक शनिवार की सुबह 4 बजे टावर पर चढ़ गया और पुलिस द्वारा हो रहे उत्पीड़न को लेकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज को सुनकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने टावर से उतारने के लिए तरह तरह से प्रयास किए फिर भी टावर से नहीं उतरा।