हरदोई।अपमिश्रित शराब बनाने वाले 3 आरोपियों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार, माधौगंज पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर 3 आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, पंचायत चुनाव कों देखते हुए पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों के पास से माधौगंज कुरसठ में राधेलाल के छप्पर से रेक्टिफाइड स्प्रिट व कैरामल (रंग) मिलाकर रंगीन देशी शराब तैयार अपमिश्रित 5 प्लास्टिक की बोरी में 610 पौवा क्वाटर शीशी में 122ली.,2ली. देशी पेप्सी की बोतल में व 2ली. जरकीन में तथा 40 शीशी खाली शराब की बरामद, शराब की तस्करी,जमाखोरी कर पंचायत चुनाव के दौरान खपत की तैयारी में थे आरोपी, माधौगंज पुलिस कों मुखबिर की सूचना पर भनक लगते ही आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस ने पंचायत चुनाव में शराब का उपयोग करने वाले आरोपियों कों आगाह किया, अगर किसी ने पंचायत चुनाव में शराब का स्टॉक लगाया तथा वितरण करने के बारे में सोचा तो खैर नहीं।
