मल्लावां,हरदोई।लिका अध्यक्ष ने होली पर्व पर आपात बैठक में होली के स्थानों पर लकड़ी व नगर में साफ-सफाई व बिजली व्यवस्थाओं को तत्काल पूरा कराए जाने के सख्त निर्देश दिए।पालिका अध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही।नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम , लिपिक जाबिर खां,लेखाकार राजेश व सफाई नायक मुन्नीलाल , राजेश,अर्जुन यादव , मुन्नालाल के साथ आकस्मिक बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होली त्यौहार के पूर्व चिन्हित आठ स्थानों पर लकड़ी डलवाई जाए।साथ ही अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने कहा कि पूरे नगर में बिजली व्यवस्था ,साफ सफाई ,चूना व कीटनाशक का नालियों में छिड़काव कराया जाए।श्री जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार में नगर से आने वाली समस्त शिकायतों का तत्काल हर संभव प्रयास से निराकरण कराएं । यदि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
