पाली-हरदोई अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव एवं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी एवं साडी पुलिस टीम द्वारा थाना साड़ी के ग्राम अंटवा तथा टपुवा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर कच्ची शराब तथा 1200 किलोग्राम लहन 2भट्टी व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद ।बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन एवं भट्टियो को मौके पे नष्ट किया गया।एक व्यक्ति सत्य पाल पुत्र छोटकन्नू को मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत 3 मुकदमे पंजीकृत किये गये। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा मय आबकारी टीम तथा पुलिस टीम से थाना साड़ी उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रसाद मय पुलिस बल मौजूद रहे
