पाली-हरदोई। पीएचसी पाली पर तैनात स्टाफ नर्स का सीएमओ ने हरियावां सीएचसी पर स्थानांतरण किया है। स्टाफ नर्स की दबंगई का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद से स्टाफ नर्स पर कार्यवाही के कयास लगाये जा रहे थे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर तैनात स्टाफ नर्स नीतू कुशवाहा का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावां किया है। उक्त स्टाफ नर्स का लगभग दो माह पूर्व एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उग्र दिखाई दे रही हैं साथ ही फार्मासिस्ट के आवास में जबरन दाखिल होने की कोशिश कर गाली गलौज करती दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से स्टाफ नर्स पर कार्यवाही के कयास लगाए जा रहे थे। बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नीतू कुशवाहा को सीएचसी हरियावां स्थानांतरित कर दिया।
