मल्लावां,हरदोई। छत पर पतंग उड़ाते समय नीचे गिरे किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है।मिली जानकारी के अनुसार,कस्बे के मोहल्ला जोगियाना छत्ताटोला में रविवार शाम 5:00 बजे मो सैफ पुत्र गुड्डू उम्र लगभग 12 वर्ष अपनी दो मंजिला छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक पीछे रेलिंग दीवार ना होने के कारण नीचे जा गिरा। परिजनों ने आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिखाया ,जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस दर्दनाक घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। साथ ही स्थानीय लोगों ने शासन व प्रशासन से पतंग व चाइनीज मांझा की बिक्री पर पाबंदी लगाने की गुहार लगाई है।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …