हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 49 हजार निकालकर अपने भाई के साथ बाजार में खरीदारी करते समय बेखौफ टप्पेवाजो ने महिला के बाइक की डिग्गी से रुपए पार कर मौके से रफू चक्कर हो गए।
थाना क्षेत्र के कछपुरवा मजरा धर्मपुर गांव निवासी अरुणा कुमारी पुत्री भीखम नोएडा में अपने पति के एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करती है होली के त्यौहार को लेकर अभी हाल में ही वह मायके आई थी। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते से होली में खर्च के लिए उसने 49 हजार रुपए निकाले। रुपए उसने भाई रामप्रताप की बाइक के वैग में रख लिए।कस्बे के सदर बाजार में एक जूता चप्पल की दुकान पर खरीदारी करने लगी। तभी टप्पेबाजों ने रुपए पार कर फरार हो गए। अरुणा कुमारी ने घटना की तहरीर थाने में दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।